जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी विधायक जगदीश जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी फूल सिंह ओला, विधायक चौधरी विनोद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह सिद्धू थे बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए रखी गई है तथा संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि इन सुझावों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजकर उन को अमलीजामा पहनाया जा सके
दादरी ने कहा कि हम संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करके सरकार को रिपीट करने के लिए प्रतिबद्ध है दादरी ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अगले 2 से 3 दिनों में ब्लाक कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष, तथा बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति कर लिस्ट भिजवाने का कहा
संभाग प्रभारी जगदीश जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है जिससे जनता के बीच में सरकार की लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी बोखला गई है तथा प्रधानमंत्री जैसे गरिमापूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति ने लाल टमाटर तथा लाल सिलेंडर को छोड़कर लाल डायरी की बातें कर रहे हैं परंतु मणिपुर के संदर्भ में एक शब्द नहीं बोले साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी के भाषण को भी हटवा दिया।जांगिड ने कहा कि इस बार जनता कांग्रेस के कार्यों के साथ है तथा कार्यकर्ताओं को सरकार के इन कामों को आम जन तक पहुंचा कर पुन सरकार को रिपीट करना है तभी सही मायने में संगठन की जीत होगी
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि आज हनुमानगढ़ जिले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत कुछ दिया है सरकार की विकास योजनाओं को आम जन ने सराहा है तथा हर वर्ग ने सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर पुन सरकार बनाने का मानस बना लिया है।प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी फूल सिंह ओला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करता है उसे पार्टी हमेशा आगे बढ़ाती है तथा तथा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी राज्यों तथा केंद्र में सरकार बनाती है इसलिए प्रत्येक ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक कर जीत का मंत्र देने की बात कही एआईसीसी सदस्य महामंत्री विजेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं कांग्रेस पार्टी में लिए गए निर्णय आमजन के हित के होते हैं मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा घोषणा पत्र में लिए गए निर्णय को सराहना करते हुए कहा कि चाहे 3GB योजना हो 100 यूनिट बिजली माफ की रात हो किसानों को 2000 यूनिट बिजली की माफ की बातों पेंशन में बढ़ोतरी की बात हो किसानों के कर्ज माफी की बात हो छात्र छात्राओं के लिए 100 किलोमीटर के तक मुफ्त यात्रा की बात करें ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं नंदन की सरकार है दोबारा कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए हम एकजुट होना है बैठक को भरतराम मेघवाल, ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कार्यकर्ता का मान समान होता है कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों की मजदूरों की व्यापारियों के हित के फैसले लेती है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा लिए गए निर्णय आमजन के फायदे के लिए हैं घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को क्रियान्वितकरने के लिएजन जन तक पहुंचना होगा बैठक में प्रदेश सचिव मालचंद पुरोहित, दयानंद बेरवाल, प्रवीणा मेघवाल, विनोद गोठवाल,सोहन ढील, मनीष धारणिया ने भी संबोधित किया बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष गण रविंद्र मोठसरा, शेर सिंह गोस्वामी वेदपाल सिहाग देवीलाल मटोरिया बलवीर सिद्धू संदीप सिद्धू सुधीर गोदारा हरनेक सिंह पीसीसी सदस्य मनीष धारणीया, भूपेंद्र चौधरी, रामेश्वर चांवरिया प्रेम राज नायक दयाराम जाखड़ सुखबीर सिद्धू कविता मेघवाल मनोज सैनी गुरमीत चंदड़ा अश्वनी पारीक, कृष्ण जैन, जयदेव भिड़ासरा मनमोहन सोनी अमर सिंह सियाग सुभाष करीर सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ