कोटा - हंसपाल यादव
भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता मृतक मोरपाल गुर्जर के परिवार की हर तरह से सहायता और सहयोग किया जाएगा इस दुख दारुण की विकट स्थिति में भाजपा परिवार मृतक के परिवारजन के साथ पूरी तरह से खड़ा रहेगा यह बात प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने डाबी क्षेत्र के खड़ीपुर गांव में आज गत 2 जुलाई को बरड क्षेत्र के शंभूपुरा बूंदी मैं भाजपा महारैली में आए थे और महारैली के बाद शाम को गांव खड़ीपुर के लिए लौटते वक्त एक बस की चपेट में आकर गंभीर घायल होने से देर रात कोटा एमबीएस अस्पताल मे उसकी मौत हो गई थी इस वजह से आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतक मोरपाल गुर्जर के गांव खड़ीपुर में उनके परिवार जनों के बीच पहुंचकर शौक संतृप्त परिजनों को ढांढस बांधते हुए व्यक्त किए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मृतक मोरपाल गुर्जर की बिलखती तीनों पुत्रीयों एवं पुत्र व उनकी पत्नी को गले लगा कर ढांढस बंधाया और सांत्वना देते हुये उनको इस विकट परिस्थिति में हर तरह साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया इस दौरान कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व बूंदी भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से सभी मीडिया कर्मी एवं शोक संतप्त परिवार जन के बीच सहयोग करने से सम्बंध में घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया कि मृतक मोरपाल की दोनो अविवाहित पुत्रीयों लाली गुर्जर व गायत्री गुर्जर की शिक्षा से लेकर उनके विवाह तक की संपूर्ण जिम्मेदारी निर्वहन करने का जिम्मा उठाने एवं पुत्र बलराम गुर्जर को भी हर तरह से सहयोग करने की घोषणा की। याद रहे मृतक मोरपाल की 14 वर्षीय पुत्री लाली गुर्जर 12वीं कक्षा में अध्यनरत है एवं द्वितीय पुत्री गायत्री गुर्जर प्रथम वर्ष कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही है जबकि 18 वर्षीय पुत्र पशुपालन व कृषि के कार्य में परिवार का सहयोग करता है। मृतक मोरपाल दुग्ध व्यवसाय का कार्य करता था
दिल्ली में आवश्यक बैठक के चलते कोटा के कार्यक्रम निरस्तइससे पूर्व हैंगिंग ब्रिज के पास वसुंधरा राजे का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।प्रहलाद गुंजल ने बताया कि वसुंधरा राजे जी का सुबह कोटा पहुंचने का कार्यक्रम था जिसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशन पर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था। साथ ही उन्हें स्टेशन स्थित श्रीकुलम आश्रम सहित अन्य जगह भी जाना था। परंतु दिल्ली में आवश्यक बैठक में बुला लिए जाने के कारण कोटा के कार्यक्रमों को निरस्त करना पड़ा। स्टेशन पर वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुंजल ने महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि दिल्ली में आवश्यक बैठक के कारण कोटा का कार्यक्रम निरस्त हुआ है वसुंधरा जी हमारी नेता है हमारे बीच रहने वाली हैं आज नहीं तो कल वह हमारे बीच में आएंगी हम इससे और ज्यादा दुगनी ताकत से उनका स्वागत करेगे।
बिरला समर्थक कार्यकर्ताओ ने लगाए "हमारी मुख्यमंत्री कैसी हो वसुंधरा राजे जैसी हो" के नारे
अब तक 2 जुलाई की भाजपा महारैली से दूरी बनाए रखने वाले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खास समर्थक माने जाने वाले भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी आज भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के डाबी क्षेत्र में आगमन पर स्वागत करने में अग्रणी और उत्साहित नजर आए, इन समर्थकों ने खड़ीपुर गांव जाने से पूर्व खड़ीपुर पुलिया के पास बीच बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदेश की मुख्यमंत्री कैसी हो, वसुंधरा राजे जैसी हो, वसुंधरा राजे सिंधिया जिंदाबाद के नारे गुंजायमान किए इस पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने सभी का हाथ हिला कर और गुलदस्ते मालाएं स्वीकार कर अभिवादन किया। स्वागत करने वालों में मुख्यत भाजपा के पूर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी, डाबी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी,बुधपुरा सरपंच नेवालाल गुर्जर सहित अनेक डाबी बरड क्षेत्र के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से जुड़े कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी व उनके द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पक्ष में हुई जोरदार नारेबाजी व गर्मजोशी से किया गया स्वागत सभी के बीच खासी चर्चा का विषय रही।
0 टिप्पणियाँ