जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की लॉन्चिंग के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी विधायक दल और नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक टोंक रोड पर एक होटल में चल रही है। लेकिन बैठक से अचानक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बाहर आना चर्चा का विषय बन गया। बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फोन पर बात करते हुए बाहर आ गई। उनके इस तरह से बाहर आते ही उनका निजी स्टाफ दौड़कर उनके पास पहुंचा। कुछ देर तक राजे फोन पर बात करती रही। फोन कटने के बाद भी राजे कुछ देर तक अपने निज़ी स्टॉफ से चर्चा करती रही। वसुंधरा राजे का इस तरह से बैठक छोड़ कर बाहर आना मौजूद कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि वसुंधरा राजे कुछ देर बाद वापस बैठक में शामिल हो गई।

विधायक दल व पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक
जनसभा के बाद जेपी नड्डा सीधे होटल पहुंचे। यहां वे पिछले एक घंटे से बीजेपी विधायक दल और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। पहले यह बैठक अलग-अलग होनी थी। लेकिन बाद में इसे एक कर दिया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सह प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद हैं।