श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक शिवचरण गोयल व पंजाब के बल्लुआना विधायक अमनजीत मुसाफिर गोल्डी ने इलाके के लोगों से अपील की है कि वे एक बार राजस्थान में केजरीवाल को मौका देकर देखें, यहां की हालत भी सुधारी जाएगी और लोगों को वह सुविधाएं मिलेंगी, जो दिल्ली व पंजाब में मिल रही हैं। दोनों विधायक गुरुवार सायं यहां दी गंगानगर ट्रेडर्स असोसिएशन में जमींदारा पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे युवा व सक्रिय समाजसेवी भीम कासनिया को उनके सैकड़ों साथियों के साथ आप पार्टी में शामिल करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर मंच पर पार्टी के जयपुर से आए पदाधिकारी अशोक गर्ग, जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, किसान नेता परमपाल सिंह, जगदीश कासनिया, स्वर्णसिंह मलोट, सादुलशहर की पार्षद शकीला बिश्नोई, सावित्रि देवी ओड़की, हरेन्द्र कौर देवा माता ,अमरदीप जी चंडीगढ़ व भीम कासनिया मंच पर उपस्थित थे। श्रीगंगानगर से आप पार्टी के राजकुमार जोग व अमित कारगवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बिना किसी पूर्व प्रचार के यह कार्यक्रम कल ही निर्धारित किया गया और बड़ी संख्या में न केवल लोग पहुंचे, अपितु दोनों विधायक भी आज दोपहर में ही पहुंचे। ट्रेडर्स असोसिएशन का हाल फुल था तथा महिलाओं व युवाओं की भी अच्छी-खासी संख्या थी। दोनों विधायकों व अशोक गर्ग ने भीम कासनिया की सराहना की तथा कहा कि आम आदमी पार्टी की माला में वे आज एक नायाब मोती भीम कासनिया के रूप में जोड़ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों से अपील की गई कि वे आज से ही घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी का प्रचार करें और राजस्थान में भारी बहुमत से पार्टी की सरकार बनाएं। विधायकों ने गंगानगर में कुछ दिन पूर्व हुई केजरीवाल व भगवंत मान की महारैली में बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए लोगों का आभार जताया तथा कहा कि इस रैली से राजस्थान में अब तक 5-5 साल सरकार बनाती रहीं भाजपा व कांग्रेस दोनों को अहसास हो गया है कि अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली। दोनों विधायकों ने गंगानगर नहरों में आने वाले गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए भगवंत मान की घोषणा की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर जल्दी ही काम शुरू होने वाला है और 4-6 महीने में ही इसका परिणाम यहां के लोगों को देखने को मिलेगा। दिल्ली विधायक गोयल ने कहा कि केजरीवाल को छोड़कर देश का कोई भी नेता खुद को भरी सभा में ईमानदार नहीं कह सकता। भीम कासनिया को विधायक गोयल व गोल्डी ने आप पार्टी की टोपी पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया। दोनों विधायकों व अन्य अतिथियों का भीम कासनिया, पार्षद शकीला बिश्नोई, हरेन्द्र कौर, सावित्री देवी, डॉ. श्याम कासनिया, अनिल कुमार, शब्बीर खान, राजेन्द्र सहारण, डॉ. काम्या, प्रवीण पटोदिया, शैलेन्द्र कालेरा, महेन्द्र सैन, नवप्रीत सिंह, वीरेन्द्र संधु, महेन्द्र बुड़िया, बंसीलाल लिम्बा, अजय कुमार ओड़की, बृजलाल सोलंकी, जगदीश कासनिया, स्वर्णसिंह, अमरजीत सिंह, जनकराज न्यौल खाटवां, परमपालसिंह, संदीप दहिया, रोहित जोरा, माया वाल्मीकि, ममता चौहान, भागीरथ कड़वा, राजकुमार जोग, अमित कारगवाल, रणवीर सिंह पदमावत, खेतपाल गोदारा, देवीलाल, भीमसिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जगदीश कासनिया ने आभार जताया। संचालन स्वयं भीम कासनिया ने किया।
0 टिप्पणियाँ