हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
पंजाब-हरियाणा में भारी बरसात से हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में पानी की भारी आवक की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने आज घग्गर नदी का दौरा कर सिंचाई और प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही घग्गर नदी के पास एक चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है और आमजन को चेतावनी दी है की घग्गर  बहाव लेवल निर्मित रपट की सड़क से ऊपर होने पर प्रयोग न करें। ये जानलेवा हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार से मुलाकात कर तुरंत व्यवस्थाएं ना सुधारने पर घग्गर नदी के टूटने की संभावना जताई और चेतावनी दी कि इस बार पानी की भारी आवक होगी। जिससे 1995 की तरह घग्गर नदी के टूटने से हनुमानगढ़ शहर में बाढ़ आ सकती है। डॉक्टर रामप्रताप ने कहा कि कई सालों से घग्गर नदी में पानी की आवक कम हुई है जिससे कई किसानों ने नदी में अतिक्रमण कर रखे हैं और अब नदी में 12000 क्यूसेक पानी आने की संभावना है। अगर नदी में इतना पानी आया तो नदी के तटबंध टूट जाएंगे और कई गांवों और हनुमानगढ़ शहर में बाढ़ आ सकती है। बरसाती घग्गर नदी में पंजाब हरियाणा का बरसाती पानी हनुमानगढ़ जिले से होते हुए श्रीगंगानगर जिले के बाद पाकिस्तान में प्रवेश करता है और घग्गर नदी हनुमानगढ़ टाउन और हनुमानगढ़ जंक्शन दोनों शहरों के बीच से गुजरती है और 1995 में पानी की भारी आवक के कारण नदी के तटबंध टूट गए थे जिससे हनुमानगढ़ शहर डूब गया था।