चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में भाजपाई पार्षदों ने नगर परिषद सभापति और आयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में उनके वार्डो में हो रहे विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसके बारे में जानकारी देते हुए पार्षद अनिल इंणानी ने बताया कि जब से नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी से संदीप शर्मा सभापति बने हैं तब से उनके द्वारा भाजपा समर्थित पार्षदो के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। जिसके कारण वार्ड वासियों को उनकी मूलभूत सुविधाए सड़क,  बिजली, पानी के अलावा अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और आमजन के लिए बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़कों पर हमेशा दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के बारे में पहले भी नगर परिषद सभापति और आयुक्त को इस बारे में अवगत कराया था लेकिन अभी तक उनके द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया गया। इसी के विरोध में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
वहीं पार्षद छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि कार्य में भेदभाव सिर्फ भाजपा के वार्डो में ही नहीं हो रहा बल्कि कांग्रेस के पार्षदों के साथ भी किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों पूर्व कांग्रेसी पार्षद ने इसी के विरोध में इस्तीफा देने की पेशकश की थी। इस अवसर पर भाजपा के 17 पार्षद मौजूद रहे