अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला सैनी महासभा ने सोमवार को नंगली सर्किल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
प्रवक्ता जितेंद्र खुराडिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाति सूचक व सब्जी बेचते हुए एक कार्टून प्रदर्शित कर लूट की दुकान बताने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैनी महासभा संरक्षक अभय सैनी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने विचार रखे।
कार्यक्रम में महासभा के जिलाध्यक्ष पूर्णमल सैनी, अनिल सैनी, राजीव लोचन सैनी, पूर्व नगर परिषद सभापति कमलेश सैनी, पूर्ण जैतपुरिया, मुन्नालाल सैनी, कमल सैनी, भगवत बाल्याण, कैलाशचन्द सैनी, पंकज सैनी, रोशनलाल सैनी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा, राजेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद रमन सैनी, जय कुमार खुराडिया, महेश सैनी, मनोहरलाल ठेकेदार, महेंद्र सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, संजय कटारिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ