सीकर ब्यूरो रिपोर्ट। 

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। श्रीनिवासन ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि जो पार्टी पहले महंगाई को डायन बता रही थी अब वही उसे डार्लिंग बनाकर अपने कमरे में बैठा रही है। श्रीनिवासन सोमवार रात सीकर में चल रहे सभापति जीवण खां क्रिकेट लीग में फाइनल मैच में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले वे नगर परिषद में मीडिया से रूबरू हुए।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस के लिए अलग माहौल बन चुका है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई है। वहां भारतीय जनता पार्टी ने भगवान, धर्म, हिजाब, पाकिस्तान के नाम पर राजनीति की लेकिन इसके बाद भी 136 सीट कांग्रेस पार्टी ने जीती। नरेंद्र मोदी की 300 रैली हुई, अमित शाह की 200 रैली हुई। नड्डा की डेढ़ सौ रैली हुई। इनकी पूरी कैबिनेट वही सोई।

श्रीनिवासन ने कहा कि इस समय देश का युवा सबसे ज्यादा समस्या में है। 2014 में स्मृति ईरानी डॉ. मनमोहन सिंह को चूड़ियां,साड़ी भेजी थी। ईरानी ने महंगाई को डायन बताया था। अब मैं उन्हें ही याद दिलाना चाहता हूं कि उसी डायन को अब डार्लिंग बनाकर भाजपा ने बेडरूम में बैठाने का काम किया है।

भाजपा सड़क पर उतरकर ड्रामा करती
श्रीनिवासन बोले कि पहले भाजपा सड़क पर उतर कर ड्रामा करती थी। अब सिलेंडर के दाम 1100 रुपए हो चुके हैं। भाजपा जनता को कोई भी राहत नहीं दे रही है। महंगाई, मणिपुर जैसे मुद्दों को भूल चुकी है। इन्होंने महाराष्ट्र में राजनीति करके सरकार गिरा दी। लेकिन मणिपुर इन्हें बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है। 2 महीने हो चुके हैं। इस देश के इतिहास में ऐसे हालात कभी देखने को नहीं मिले।

दिल्ली से एक स्क्रिप्ट मणिपुर चली गई
इस केंद्र सरकार का क्लियर मकसद है कि भाई को भाई से लड़ाना। श्रीनिवासन ने कहा कि मणिपुर में उन्हीं की सरकार है। दिल्ली से एक स्क्रिप्ट मणिपुर चली गई। सीएम के इस्तीफा देने का ड्रामा किया। बाद में उन्हीं के लोगों ने उसे फाड़ दिया। राहुल गांधी जब वहां लोगों से मिलने के लिए गए तो वहां इतनी बड़ी फोर्स लगा दी। इतनी फोर्स ही सही जगह लगा दी होती तो दंगा नहीं होती। श्रीनिवासन ने कहा कि मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि यह सरकार ही सब कुछ करवा रही है।