हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
पीलीबंगा ताल्लुका पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ के सचिव धनपत माली के निर्देशानुसार स्थानीय ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष रेणुका शर्मा (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) पीलीबंगा द्वारा राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पीलीबंगा मे पर्यावरण जागरूकता एंव सरक्षण विष्य पर हरी झण्डी दिखाकर एक रैली का आयोजन किया गया। साथ ही विधालय प्रागण मे स्थानीय वन विभाग एंव वृक्ष मित्र संस्था एव शाला स्टाफ के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्रावण मास के सोमवार के सोमवार के मौके पर बिल्व पत्र के पौधारोपण रोपण किया जाकर समस्त रोपित पौधो के संरक्षण की वचनबद्धता प्रकट की गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रेणुका शर्मा,प्रिंसीपल असगर अल्ली,वृक्ष मित्र सस्था के अध्यक्ष ओमवीर,नीतेश,उग्रसेन जाखङ,शंकील खान फौजदारी बाबु,वन विभाग के विरेन्द्रकुमार वनपाल,विजयकुमार वन रक्षक पेरा लींगल वाँलेन्टियर ओमप्रकाश नायक ने पौधो का मानव जीवन एव पूरी प्रकृति पर पङने वाले सकारात्मक प्रभावो के बारे मे जानकारी साक्षा की। इसके पश्चात् समिति अध्यक्ष रेणुका शर्मा द्वारा नालसा एसिड हमले के पीड़ितो के लिए विधिक सेवाए 2016 कानून विष्य पर भी जानकारी प्रदत्त की। अंत मे समिति सचिव द्वारा समस्त उपस्थित सद्श्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ