कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है, इसलिए उसके केंद्रीय नेता बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। कुछ नेताओं ने तो डेरा भी यहीं डाल दिया है। लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का मन बना चुकी है।
कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आमजन को राहत पहुंचा रही हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को यहां कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री आदि राजस्थान का दौरा लगातार कर रहे हैं। इधर, मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा परकोटा क्षेत्र के वार्ड 4 में पहुंची। मंत्री शांति धारीवाल और पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल का गंधीजी के पुल, लालबुर्ज, इंदिरा मार्केट सब्जीमंडी, श्रीपुरा पाटनपोल क्षेत्र में स्वागत हुआ। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संदीप भाटिया, पार्षद अजय सुमन, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, महेंद्र शर्मा आदि साथ थे।
व्यापारियों ने जताया आभार: चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजोन जैसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल विकसित करने पर व्यापारियों ने मंत्री धारीवाल का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ