श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की सभा को सफल बनाने के लिए श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जिलों की जिला और प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन श्रीगंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में किया गया । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदेव छाबा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, विजेंद्र पूनियां व प्रियंका बैलान सांसद निहालचंद तथा हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री जगदेव छाबा ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को समर्पण से ही यह सभा ऐतिहासिक होगी । उन्होंने बीकानेर में नरेंद्र मोदी जी की सभा में श्रीगंगानगर जिले के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को लेकर जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ की पीठ थपथपाई । छाबा ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के कार्यकर्ताओं में असीम जोश और पार्टी के प्रति समर्पण है। इस अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि आज तक प्रदेश ने जो भी जिम्मेदारी हमें सौंपी है, हमने उसे पूरे मन से निभाया है। यह हमारा सौभाग्य है कि इस देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह हमारे जिले में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए भी प्रदेश नेतृत्व जो भी आदेश हमें देगा हम उसकी पालना करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने कहा की हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के हजारों कार्यकर्ता अमित शाह जी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। बैठक को प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, विजेंद्र पूनिया, प्रियंका बैलान व हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने भी संबोधित किया । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन से हुआ । श्रीगंगानगर में पहली बार पधारे प्रदेश पदाधिकारियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट ने किया। आज की इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी महेंद्र सिंह सोढ़ी व जुगल डुमरा भाजपा नेता काशीराम गोदारा हनुमानगढ़ जिला संगठन प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह जिला महामंत्री सरदूल सिंह कंग प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व अविनाश डाबी मोची पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू जयदीप डूडी द्रोपदी मेघवाल अशोक नागपाल ओपी महेंद्रा पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर चंद नारंग सीताराम मौर्य रामकृष्ण भाकर जिला उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह शेखावत गुलाब सींवर आरती शर्मा सतपाल कासनियां रतन गणेशगढ़िया दीनानाथ बलाना संजय महिपाल श्याम धारीवाल प्रदीप खीचड़ गुरवीर बराड़ श्रीमती विनीता आहूजा डॉ बृजमोहन सहारण शिव स्वामी रमजान अली चौपदार अंजू सैनी काजल छाबड़ा महेंद्र प्रताप मंडा राजू छाबड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी अनवर खान सुशील जोशी ईश्वजीत दानेवालिया चेष्टा सरदाना जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी मदन जोशी लेखराम जोशी ओमप्रकाश कालवा राजकुमार हिसारियां धर्मपाल सिहाग मदन गोदारा रामकृष्ण भाकर शिवभगवान जोगपाल मालचंद व्यास सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ