हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
हनुमानगढ़ के साजन कुमार ने नेशनल केडिट जूड़ो चैंपियन 2023 मे उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपनी झोली मे डाल लिया। जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई ने बताया की ये जूड़ो प्रतियोगिता कर्नाटक मे आयोजित हुईं है जिसमे साजन कुमार ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है और गोल्ड मैडल जीता है।साजन द्वारा गोल्ड मैडल हांसिल करने पर खेल जगत से जुड़े लोगो मे ख़ुशी की लहर है। साथ ही बिश्नोई ने कहा की साजन के हनुमानगढ़ पहुंचने पर साजन की हौंसला अफजाई के लिए उसका जोरदार स्वागत व सम्मान किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ