हनुमानगढ - विश्वास कुमार
भाजपा युवा नेता व पूर्व मंत्री के बेटे अमित सहू ने भद्रकाली मंदिर पहुंच क्षेत्र वासिओं की सलामती की मनोती मांगी व दुआ की हनुमानगढ़ पर ऐसी कोई आपदा नही आये जिससे जान-माल का नुकसान हो। बता दे की हनुमानगढ़ मे गत पांच-छ दिनों से बाढ़ का खतरा बना हुआ है।जिसके चलते अमित माँ भद्रकाली मंदिर पहुँचे और विशेष पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाकर क्षेत्र के लोगो की सलामती की दुआ मांगी,इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दीपक खाती, बलराज मान,भगवान सिंह, पुरुषोत्तम सोनी आदि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ