अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के उदयपुर में एक साल पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड में सियासत तेज हो गई। उदयपुर में अमित शाह ने इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे।
इसी का जवाब अब पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया है। वे बोलेञ घटना के कुछ देर बाद ही नाकाबंदी हो गई थी। राजस्थान पुलिस ने 30 से 40 किलोमीटर दूरी पर बदमाशों को दबोच लिया था। राजस्थान पुलिस ने मजबूत चार्जशीट बनाई है। इसी आधार पर कोर्ट सख्त से सख्त सजा देगा। लेकिन, यहां बीजेपी के नेता अमित शाह व सांसद बालकनाथ मना चाहे जो बोल देते हैं। उनसे पूछना चाहूंगा कि बीजेपी के नेता बताएं कि कन्हैयालाल हत्याकांड को राजस्थान पुलिस ने नहीं पकड़ा तो किसने पकड़ा।
क्या यहां कोई केंद्र की फौज पहले से तैनात थी ? प्रदेश की पुलिस का अच्छा काम रहा है, जो सीखने वाला है।
खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा
पूर्व मंत्री ने खुद के अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी तय करती है। पार्टी जिसे चुनाव लड़ेगी वही लड़ेगा। पूर्व मंत्री ने साफ शब्दों में नहीं कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ की। यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के काम के बदले चुनाव जीतने की बात की है।
वे बोले- अब हर ब्लॉक में सम्मेलन किए जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक जनता के बीच सरकार के कार्य पहुंच सके। अभी प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। जनता ही सरकार को चाहती है। महंगाई राहत कैंप ऐतिहासिक है। पूरे देश में राजस्थान पहला राज्य है। जहां गरीब व आमजन के लिए ऐसा कार्यक्रम चलाया है। सरकार के काम भी अच्छे हैं। अब पार्टी गांव-देहात व शहरों में आमजन से संपर्क साधेगी।
0 टिप्पणियाँ