चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
देश में जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन के चलते देश के समक्ष आने वाले समय में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए अविलंब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे लागू करने की मांग को लेकर  जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाl जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह शेखावत के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा l 
इसके बारे में जानकारी देते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह शेखावत ने बताया की वर्तमान में पूरे देश में जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन देखने को मिल रहा है। जिसके चलते भारत की संस्कृति और अखंडता को अक्षुण रखने की कामना करने वाले देशभर के लोग जनसंख्या में वर्गीय असंतुलन को लेकर अत्यंत चिंतित दिखाई दे रहे हैं। सभी का मानना है कि धार्मिक आधार पर विभाजित हो चुके देश में कुल प्रजनन दर में तथाकथित गिरावट के बावजूद विभिन्न वर्गों के बीच आबादी का संतुलन बराबर बिगड़ना एक खतरनाक स्थिति को निमंत्रण दे रहा है। जो कि आने वाले समय में देश के ताने-बाने के लिए अत्यंत विनाशकारी साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर फाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर लगातार 9 वर्षों से संघर्षरत है। इससे पहले भी कई बार फाउंडेशन की ओर से कई बार कार्यक्रमों के माध्यम से भारत सरकार को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने मांग की है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के विभिन्न दंडात्मक प्रावधान भले ही अलग कानून के रूप में निरूपित किए जाएं परंतु यह देश के सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करने के लिए प्रस्तावित यूनिफॉर्म सिविल कोड में समायोजित करने हेतु विधि आयोग को निर्देशित करें। उन्होंने बताया कि जनसांख्यिकीय संतुलन पर कुशल एवं प्रभावी नियंत्रण भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व और समूची मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक है।