हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ धनपत माली द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह हनुमानगढ़ में विधि से संघर्षरत बालको को उनके अधिकारों और उनके हितार्थ बने कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकारों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, खेल और मनोरंजन, पर्याप्त जीवन स्तर और दुर्व्यवहार और नुकसान से सुरक्षा का अधिकार, बच्चों को बन्धुआ मजदूरी के लिए मजबूर न किए जाने और मानव व्यापार से सुरक्षा का अधिकार एवं समाज के कमजोर तबकों को सामाजिक अन्याय और किसी भी तरह के शोषण से सुरक्षा का अधिकार सामाजिक सुरक्षा से पूर्ण लाभ प्राप्त करने का अधिकार सम्मिलित है। जिनका उद्देश्य बच्चे के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास करना है।