जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

नाद सोसायटी के बैनर तले आयोजित शाहपुरा के ग्रामीणो को लोक संस्कृति से साक्षात्कार करवाने के लिये किया गया बृज क्षेत्र के कलाकारों का लोक कार्यक्रम। रिमझिम फुहारों के बीच बृज से आये कलाकारों ने दर्शकों के बीच बृज की ऐसी छटा बिखेरी की लोग आनंदित हो उठे।

नाद सोसायटी के अजय शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा विशेष रूप से इस कार्यक्रम को एक प्रयोग के रूप में डिजाइन किया गया, जिसमें ग्रामीणो को बृज की संस्कृति से रूबरू करवाते हुये सावन के आंचलिक लोक गीतों पर नृत्य पेश किया गया। इस कार्यक्रम में मोर नृत्य, दीपक नृत्य, चरकुला तथा अंत में राधा कृष्ण का रास से कार्यक्रम का समापन किया गया।

संस्था के अजय शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से उनका उदेश्य है कि लोक कलाकारों को काम मिले तथा लोक कलाओं को मंच और प्रचार-प्रसार के साथ नये दर्शक।