चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

पूरे प्रदेश में इन दिनों लाल डायरी की चर्चा जोरों पर है। इसी को लेकर विधानसभा में सोमवार को पूरे दिन हंगामा हुआ। इसके बारे में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जो कुछ भी हुआ इसका प्रत्यक्ष गवाह हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद सिर्फ इसलिए गवाना पड़ा कि उन्होंने सरकार के कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में सरकार की पोल खोली। उन्होंने कहा कि इन दिनों जो लाल डायरी की चर्चा पूरे प्रदेश में और सोमवार को विधानसभा में भी गूंजी जिसमें कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का चिट्ठा मौजूद है। इसी को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बोलने के लिए समय मांगा तो विधानसभा अध्यक्ष और सरकार के मंत्रियों ने उन्हें अपनी बात रखने से रोक दिया। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में इस लाल डायरी में लिखे राज सभी के सामने आएंगे और सरकार के कई मंत्री बेनकाब होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।