उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मणिपुर में बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले दोषियों को फांसी की मांग को लेकर रविवार शाम को उदयपुर के भीलू राणा सर्कल पर मशाल जुलूस निकाला गया। आदिवासी भील समाज संघर्ष समिति की तरफ से निकाले गए मार्च में मणिपुर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई।

लोगों ने मणिपुर सरकार होश में आओ और बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाते हुए मशाल मार्च निकाला। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि मणिपुर के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। वहां महिलाओं के साथ शर्मनाक कृत्य किया गया है।

समिति सदस्यों ने आदिवा​सियों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। सदस्यों का कहना है कि मणिपुर में मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।