हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
कांग्रेस नेता व राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास अयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पवन गोदारा ने आज हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन रोड स्थित नगर पुल की अप्रोच सड़क पर आई दरारो की सूचना मिलने पर मोके पर जाकर जायजा लिया व उपस्थित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिये। यातायात पुलिस द्वारा दरारो के आस पास की जगह की बेरिकेटिंग कर पर आवाजाही बंद कराई गई है । मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल , ट्रैफ़िक इंचार्ज अनिल चिंदा मोज़ूद रहे ।बता दे की इसी पुल के नीचे से पंजाब हिमाचल व हरियाणा से पानी आ रहा है, जिसके चलते बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ