भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
सरकारी स्कूल के क्लास रूम में एसिड फेंकने का मामला सामने आया है। एसिड के कारण चार छात्राएं झुलस गई। अचानक हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस जाप्ता पहुंचा। घटना भीलवाड़ा के मांडलगढ़ की है। महुवा गांव में राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल है। स्कूल में आज सुबह क्लास चल रही थी। इस दौरान स्कूल की छठीं क्लास में पीछे की तरफ खिड़की से किसी ने पानी फेंका। कुछ देर बाद ही उसी खिड़की से चाकू फेंका। टीचर पीछे की तरफ देखने जा रहे थे। तब ही खिड़की से किसी ने एसिड फेंक दिया, जिसमें चार छात्राएं झुलस गई।
बताया जा रहा है कि जिस तरफ से एसिड फेंका गया है। वहां कुछ गाडोलिया परिवार ने स्कूल की दीवार के पास अतिक्रमण कर अपने टेंट लगा रखे है। सूचना पर ग्रामीण और मांडलगढ़ सीओ कीर्तिसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा है। वहीं चारों छात्राओं को भर्ती करवाया गया।
0 टिप्पणियाँ