चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके भरतपुर के तेज गेंदबाज आकाश सिंह अब देश के लिए खेलेंगे। जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए इंडिया ए टीम का चयन किया है। जिसमें भरतपुर के आकाश का भी सलेक्शन हुआ है। इंडिया ए टीम की कप्तानी यश ढुल को दी गई है। आठ एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में होगा।
भारत ए को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है, जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप ए में रखा गया है। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान धारक के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप बी के टॉपर और ग्रुप ए के दूसरे स्थान धारक के बीच होगा। फाइनल 23 जुलाई को होगा।
आकाश सिंह ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 7.87 की लाजबाव इकॉनमी के साथ 7 विकेट चटकाए थे। लेकिन इसके बाद राजस्थान टीम में उनका खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए एनओसी लेकर नागालैंड के लिए डोमेस्टिक खेलते हैं। भरतपुर जिले के नगर तहसील के छोटे से गांव नगला राम रतन के आकाश सिंह सबसे पहले 2016 में जयपुर में हुए भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी-20 टूर्नामेंट में उभर कर आए। इस टूर्नामेंट में आकाश सिंह ने 4 ओवर में बिना रन दिए 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी में 11 विकेट लिए थे।
एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में आकाश सिंह का चयन होना भरतपुर क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले के अन्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आने वाले समय में भरतपुर के कई खिलाड़ी इंडिया में खेलते दिखेंगे। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया तो जल्द ही इंडिया की सीनियर टीम में खेलेन का मौका मिलेगा। शत्रुघ्न तिवारी, सचिव,जिला क्रिकेट संघ भरतपुर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आकाश सिंह ने शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद आउट ऑफ फॉर्म हो गए। आईपीएल के 16वें सीजन में आकाश सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। आकाश सिंह नई बॉल से शुरूआती ओवरों में इन और आउट दोनों स्विंग कराने में माहिर हैं। आकश आईपीएल में विराट कोहली को बोल्ड कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ