चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला कलेक्ट्रेट परिसर के डीआरडीए सभागार में जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। इस बैठक में प्रमुख रूप से बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय जबरन और अवैध तरीके से वीसीआर भरने, चित्तौड़गढ़ रसद विभाग कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, जिला चिकित्सालय में ठेका कर्मियों के वेतन संबंधी घोटाले और बिगड़ती स्थिति, गत वर्षो मे गर्मी के मौसम में टैंकर के बकाया भुगतान नहीं होने सहित सड़क बिजली और पानी के मुद्दों पर अधिकारियों को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ओर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खरी खोटी सुनाते हुए निर्देशित किया गया है l बैठक में अवैध तरीके से परिवहन की जा रही बजरी और देर तक खुल रही शराब की दुकानों पर भी अंकुश लगाने का निर्णय किया गया l
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में मुख्य रूप से बिजली-सड़क-पानी सहित कई अन्य जनकल्याणकारी मुद्दे छाए रहे। जिसमें जनप्रतिनिधियों की ओर से विद्युत विभाग की ओर से अधिकारियों को वीसीआर भरने के लिए दिए गए लक्ष्य पर आपत्ति दर्ज कराई साथ ही वी सी आर भरने के समय पर भी सदन में आपत्ति प्रकट करते हुए अधिकारियो को बे समय मध्य रात्रि मे किसी भी गांव में वीसीआर भरने के लिए नहीं जाने का निर्देश दिया है। वीसीआर भरने में भेदभाव पूर्ण तरीके अपनाने का मुद्धा जोर-शोर से उठा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजीव गांधी जल संचय योजना को लेकर किए गए टेंडरों को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया को नियमानुसार नहीं करने के चलते दोबारा से टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि पूरी बैठक के दौरान सरकार की ओर से की गई बजट घोषणाओं में से एक भी घोषणा धरातल पर नहीं उतर पाई। सिर्फ घोषणा ही करके सरकार वाहवाही लूटने का काम कर रही है। इस पूरी बैठक के दौरान जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह साधारण सभा में गंभीरता और पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हो। लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी करके जवाब मांगे जाएंगे। इस बैठक में जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ