चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के चेयरमैन पद पर जो कि पहले कपासन विधायक जिला प्रमुख प्रतिनिधि और डेयरी चेयरमैन के पद पर रहते हुए कई बार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल चुके बद्रीलाल जाट सिंहपुर ने कमान संभाली। एक निजी वाटिका शपथ ग्रहण समारोह महज एक औपचारिकता बनकर रह गया। जिसमें कपासन विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से ग्रामीण नहीं पहुंचे। जो भी ग्रामीण यहां पर समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे आयोजकों की ओर से आयोजित किए गए इसमें भोज में शामिल होकर अपने अपने घरों को लौट गए। जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह में लगाई गई कुर्सियां खाली ही रही। वही इस शपथ ग्रहण समारोह में जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी आमजन को कुर्सीयो तक नहीं खींच पाई l

जानकारी के अनुसार गत दिनों हुए सहकारिता के क्षेत्र में हुए  चुनाव मै जहां भाजपा ने भूमि विकास बैंक में जीत दर्ज की, जिसमें सर्वसम्मति से बद्रीलाल जाट सिंहपुर को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई, जिस का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को पुलिस लाइन के समीप एक निजी वाटिका में आयोजित किया गया जिसमें यह समारोह शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो करके महज एक स्नेह भोज का कार्यक्रम बनकर रह गया,  हजारों की संख्या में भीड़ जुटने का दावा नवनियुक्त बैंक चेयरमैन की ओर से किया गया था लेकिन उनके क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों  से आमजन और किसानों की उपस्थिति दिखाई नहीं दी और जो भी किसान वर्ग इस समारोह में पहुंचा था उनके लिए आयोजकों की ओर से रखे गए स्नेह भोज का आनंद लेकर सभी अपने अपने घर को लौट गए और जब शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ तो वहां पर हालात यह देखे गए की लगाई गई कुर्सियां भी बैठने वालों का इंतजार करती रही,  जबकि इस कार्यक्रम में जिले के व स्थानीय दिग्गज भाजपा के नेता मौजूद रहे लेकिन फिर भी आमजन और किसान वर्ग का इस कार्यक्रम में रुचि नहीं दिखाना कहीं ना कहीं नवनियुक्त भूमि विकास बैंक अध्यक्ष के प्रति नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है, वही इस पूरे शपथ ग्रहण समारोह मैं अव्यवस्थाओं का आलम देखा गया जहां खुले में रखे गए इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के पंखे और कूलर की व्यवस्था भी नहीं की गई जिसके चलते भारी उमस से आमजन का हाल बेहाल दिखाई दिया

बरहाल भारी अव्यवस्था और किसानों की बेरुखी के बीच शपथ ग्रहण समारोह और स्नेह भोज की औपचारिकता के साथ संपन्न हुआ लेकिन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे नवनियुक्त भूमि विकास बैंक चेयरमैन जो कि चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी को लाखों का नुकसान देकर अब भूमि विकास बैंक की कमान संभाल रहे हैं देखना यह है कि इस बैंक का  आने वाले समय में कैसा रहता है। यही सभी के मन में प्रश्न भी उठ रहा है जिसका जवाब बहुत जल्द सभी को मिलेगा।