श्रीगंगनगर - राकेश शर्मा 
जिले के प्रचलित कन्या महाविद्यालय बल्लूराम गोदारा (पी.जी.) राजकीय कन्या महाविद्यालय में बी.ए. अन्तर्गत तीन वर्षों से चल रहे ‘‘जीवन विज्ञान‘‘ (जैनोलॉजी) विषय के सरकारीकरण हेतु जिले की विभिन्न वर्गों के संगठन/समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जिला प्रमुख व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इन्दौरा को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग रखी। जिसके संदर्भ में कुलदीप इन्दौरा ने तुरन्त राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त विषय का सरकारीकरण किये जाने हेतु अवगत करवाते हुए मांग की गयी व उच्च षिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के नाम लिखे पत्र में मांग का उल्लेख करते हुए पत्र वॉट्स एप व ई-मेल के माध्यम से भिजवाया। 
इन्दौरा ने बताया कि बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा कन्या महाविद्यालय है और पूरे जिले की छात्राएं दूर-दूर से यहां अध्ययन करने आती है। इस कारण छात्राओं की षिक्षा के मध्यनजर उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ‘‘जीवन विज्ञान‘‘ (जैनोलॉजी) विषय का सरकारीकरण किया जाना जायज है। जिसके संबंध में उच्च षिक्षा मंत्री महोदय राजेन्द्र सिंह यादव को दूरभाष पर अवगत करवाया जाकर शीघ्र उक्त विषय का सरकारीकरण किये जाने की मांग की गयी है। इस संबंध में मंत्री महोदय द्वारा भी उक्त विषय के शीघ्र सरकारीकरण किये जाने का आष्वासन भी दिया गया है।जिले की जैन सभा, अणुव्रत समिति, जिला खाद्य व्यापार संघ, जीवन विज्ञान प्रेक्षाध्यानी व अन्य समाजसेवी संस्थाओं/संगठनों द्वारा उक्त महाविद्यालय में चल रहे ‘‘जीवनविज्ञान‘‘  (जैनोलॉजी) विषय के सरकारीकरण हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।