अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

वार्ड की सड़क सम्बन्धी समस्याओं के समाधान नहीं होने पर महिला पार्षद ने अपने पति के साथ बीच सड़क पर सांकेतिक धरना दिया। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। ऐसे में मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा। पार्षद ने कहा कि अगर दस दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा व पति रंजन मिश्रा ने मंगलवार को बिहारी गंज रो पर सांकेतिक धरना दिया। उनका कहना था कि अगर खाना पचाना हो या स्लिप डिस्क करवानी हो तो इस रोड पर आ जाओ, इस रोड पर जगह-जगह गड्‌डे हैं और लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और विधायक कांग्रेस से नहीं हैं लेकिन चुनाव तो लड़ते हैं। ये केवल चुनाव लड़ने के लिए ही आते हैं, इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। अगर इस रोड को दस दिन में दुरुस्त नहीं किया तो आन्दोलन किया जाएगा।