बहरोड़ ब्यूरो रिपोर्ट। 

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने मेरे साथ बुरा किया है। अब मैं इसको निपटाउंगा। जसवंत यादव ने ये बात अपने बेटे मोहित यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

जसवंत यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बलजीत यादव ने मेरे बेटे पर जानलेवा हमला करवाया। अगर मेरा इकलौता बेटा चला जाता, तो मेरा सब कुछ बर्बाद हो जाता। मैं अपनी हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। लेकिन बलजीत यादव को सबक सिखाऊंगा। अब तक मैं बदला नहीं ले पाया। क्योंकि उसके आगे और पीछे पुलिस थी, लेकिन अब मैं इसको निपटाउंगा।

इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य डॉ. सुधा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश का विकास करने के साथ-साथ मन की बात के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बनाए रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा देश के लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के करीब यहां 18 हजार से ज्यादा लोग और महिलाएं शामिल होने पहुंचे। डॉ. सुधा यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है। इसके लिए हम इस मंच के माध्यम से आज संकल्प लेकर जाएंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से करीब 3 हजार से अधिक वाहन पहुंचे। जिनसे बहरोड़ की चारों तरफ सड़कें जाम हो गई। ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल बनी रही। लोग जाम में डेढ़ से 2 घंटे फंसे रहे। बहरोड़ में ट्रैफिक को पुलिस कंट्रोल नहीं कर पाई। लोग अपने स्तर पर ही गाड़ियों को आगे पीछे कर जाम को खुलवाने में लगे रहे। कस्बे के मुख्य चौराहा, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, शक्ति विहार कॉलोनी, भर्तहरि रोड, शिक्षक कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों में जाम लगा रहा।

कार्यक्रम में अलवर सांसद महंत बालकनाथ, पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव, अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, अलवर ग्रामीण के पूर्व विधायक जयराम जाटव, तिजारा के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, अलवर पूर्व जिला प्रमुख डॉ. किरण यादव, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा, मंडल अध्यक्ष संजय मीर, कमल यादव सहित गणमान्य लोग, भाजपाई, साधु-संत क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।