अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के मझेला रोड पर करीब सात दिन पहले देर शाम स्पाइस मनी कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई 8.38 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शहर थाने के साथ जिला स्पेशल टीम और सर्किल स्पेशल और साइबर टीम ने लूट की इस वारदात के खुलासे के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। लूट के इस मामले में 6 आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार को दबोचा गया हैं, जबकि दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

एसएचओ जयसुलतान सिंह ने बताया कि 28 जून की शाम हाउसिंग बोर्ड निवासी स्पाइस मनी कंपनी के कलेक्शन एजेंट नवीन कुमार गोयल के साथ लूट की वारदात की सूचना मिली थी। गोयल की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि वह रोजाना की तरह स्पाइस मनी का कलेक्शन लेकर सरवाड़ी गेट से बाइक पर हाउसिंग बोर्ड जा रहा था। मझेला रोड ईदगाह के पास दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उससे कलेक्शन का बैग छीन लिया। बैग में 8 लाख 38 हजार रुपए, 6 चैक बुक, बैंक की पास बुक और अन्य कागजात थे। बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसके चिल्लाने पर भीड इकट्ठा हो गई, लेकिन बदमाश अपनी बाइकों पर अंर्तमना सर्किल की तरफ भाग गए। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शहर थाने के साथ जिला स्पेशल टीम और सर्किल स्पेशल और साइबर पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने वारदात के तरीके के आधार पर घटनास्थल का जायजा लेकर किशनगढ, जयपुर, श्रीनगर, नसीराबाद के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्ध आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान टीमों को चार बदमाशों के बारे में सुराग मिल गया। इस पर नसीराबाद के कहार मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार (35) पुत्र नौरतमल कहार, इसी इलाके के हेमराज उर्फ बाबू (24) पुत्र प्रहलाद कहार, जयपुर के नाहरगढ़ इलाके के रहने वाले अभिषेक उर्फ बावन (25) पुत्र लालूराम वाल्मिकी और नसीराबाद के कहार मोहल्ला निवासी धीरज उर्फ पोलू मेहरा (24) पुत्र दुर्गाप्रसाद मेहरा को डिटेन कर पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में कुल 6 आरोपी शामिल हैं, जिनमें से दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से घटना में काम में ली गई बाइख, लूटी गई रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने अजमेर शहर में भी रैकी कर रखी थी और वहां बड़ी वारदात करने की फिराक में थे।