करौली ब्यूरो रिपोर्ट।   

रियासतकालीन बैठा हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के समापन के मौके पर शनिवार को हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया। भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। विधिवत पूजा अर्चना और हवन के बाद 11 बजे भंडारा शुरू हुआ।

जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर सहित जयपुर के 2 दर्जन से अधिक पार्षद करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति और जयपुर मेयर के पति राजाराम गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकुश शर्मा, भाजपा नेता धर्मा डागुर, सपोटरा से विधायक प्रत्याशी रहे हंसराज बालोती भंडारे में शामिल हुए। बैठा हनुमान भक्त मंडल द्वारा सभी का सम्मान किया गया। भंडारे में पत्तल बिछाने की जिम्मेदारी 12 गांव अथाई चटीकना, हिंदू सेना ने निभाई। इसके साथ ही करौली शहरवासियों सहित सर्व समाज के लोगों ने तन, मन और धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

बैठा हनुमान भक्त मंडल के प्रेम स्वरूप पाराशर डालचंद शर्मा, गोपाल गुप्ता, अशोक आदि ने बताया कि करीब 16 भट्टियों पर 32 से अधिक हलवाई और करीब 200 से अधिक लोग प्रसादी तैयार करने में जुटे थे। प्रसादी के लिए डेढ़ सौ पीपा देशी घी, 70 क्विंटल आटा, 35 क्विंटल गुड़, 170 क्विंटल लकड़ी, 70 क्विंटल कद्दू की सब्जी, करीब 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक के तेल और मसाले मंगवाए गए हैं। प्रसादी के लिए बैठा हनुमान मंदिर के पास स्थित मेला मैदान में पंडाल लगाया गया। अतिथि और जनप्रतिनिधियों के लिए 16 गुना 32 फीट तक का स्टेज तैयार किया। वहीं 165 गुना 185 फीट में श्रद्धालुओं के लिए पांडाल लगाया, जहां श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण किया। पंडाल में एक बार में करीब 6 हजार श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कराने की क्षमता है।

बैठा हनुमान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और उनके पति करौली के पूर्व नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर मुख्य यजमान रहे। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा में 3 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई थी। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन आचार्य मनीष उपाध्याय द्वारा किया गया।