जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रदेश के 5.91 लाख से अधिक पालनहार लाभार्थियों के बैंक खातों में 146.74 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित किए।
पीएम मोदी लागू करें सामाजिक सुरक्षा कानून
गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने खाद्य, रोजगार, शिक्षा और सूचना का अधिकार पूरे देश में एक समान लागू किया। उसी तरह हमने राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत न्यूनतम एक हजार रुपए का प्रावधान किया है। अब केंद्र सरकार भी पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा कानून लागू कर जरूरतमंदों को आर्थिक सम्बल प्रदान करें।
यह है प्रावधान
अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 750 रुपए प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि दी गई।
साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
2 महीने में मिले 7 करोड़
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को जोधपुर जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पालनहार योजना के तहत जून माह के लिए 33,252 लाभार्थियों को 3,31,48,000 राशि और जुलाई माह के लिए 33,046 लाभार्थियों को 4,88,07,750 राशि का लाभ उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया।
इस प्रकार 2 महीने में कुल 7 करोड़ से ज्यादा राशि मिली है।
कार्यक्रम में विधायक शहर मनीषा पंवार, महापौर नगर निगम (उत्तर) कुन्ती देवड़ा परिहार, जसवन्त सिंह कच्छवाह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम (दक्षिण) गणपत सिंह चौहान, अयुब खान, नरेश जोशी, विजयलक्ष्मी पटेल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा सहित जनप्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ