अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
छह दिन पहले जयपुर से भरतपुर कोर्ट जाते समय मंत्री कृपाल सिंह की हत्या करने वाले मुख्यारोपी कुलदीप जघीना की हत्या करने वाले छह आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है। कुलदीप जघीना की एस्कॉर्ट वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग उसे गोलियों से भून दिया गया था। दो अपराधियों की शिनाख्त खुद तहसीलदार ने हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचकर की। सितंबर 2022 में भाजपा नेता व मंत्री कृपाल सिंह की हत्या हुई थी हत्या करने वाला कुलदीप जघीना था। 12 जुलाई उसकी हत्या कर दी थी।
कोर्ट के आदेश पर हत्याकांड के छह आरोपियों धर्मराज, बबलू, अमरदीप, कुलदीप, विष्णु और सौरभ को अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दो हत्यारोपी विष्णु और सौरभ की शिनाख्त भी की।
हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर अपराधियों की संख्या 200 के पारः
कुलदीप हत्याकांड के आरोपियों को शिफ्ट करने के बाद हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों की संख्या अब 200 के भी पार हो गई है। इनसे पहले भी हाई सिक्योरिटी जेल में बड़ी संख्या में लॉरेंस विश्नोई गैंग, शिवराज गैंग, कन्हैया लाल हत्याकांड मामले के आरोपी, राजू ठेहट गैंग समेत तमाम खूंखार गैंग के सदस्य बंद हैं।
0 टिप्पणियाँ