जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
केंद्र के एक आदेश के कारण अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं पर असर पड़ने जा रहा है। कोटा, सूरतगढ़ व छबड़ा थर्मल पावर प्लांट के लिए 3 गुना ज्यादा रेट पर 3.38 लाख मीट्रिक टन विदेशी कोयला खरीदने की तैयारी है। सरकारी उत्पादन बिजली कंपनियां विदेश से 11900 रु./टन के हिसाब से 405 करोड़ रु. का कोयला खरीदेंगी। इसके लिए अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है। पिछले साल भी इसी कंपनी से कोयला खरीदा था। इस सप्ताह में वर्कऑर्डर जारी होने बाद कोयला सप्लाई होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने 6% विदेशी कोयला खरीदने को कहा है। मंत्रालय के अनुसार, मानसून व बारिश के दौरान 26 दिन का कोयला स्टॉक जरूरी है।
ताकि खदानों में पानी भरने के बाद भी बिजली उत्पादन प्रभावित न हो। विदेश से महंगा कोयला खरीदने के कारण उपभोक्ताओं से करीब छह महीने तक 35 से 50 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा। पिछले साल भी जुलाई से दिसंबर से आयातित कोयले से बिजली उत्पादन होने के कारण 45 व 52 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वर्तमान में फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है। इससे पहले 12 से 30 पैसे का ही फ्यूल सरचार्ज लगता था।
जनता पर आएगा महंगे कोयले का भार... छह महीने तक 35 से 50 पैसे/यूनिट का फ्यूल सरचार्ज लगेगा
- 11,900 रुपए प्रति टन के हिसाब से आयात करेंगे कोयला
- 2,500 रुपए प्रति टन के हिसाब से खदानों से मिलता है
- 4,000 रुपए प्रति टन तक पड़ता है प्लांटों को
- अगली टैरिफ में कोयला रेट के अंतर के करीब 405 करोड़ का भार आम जनता पर ही डाला जाएगा।
- मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को केन्द्रीय कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्र और राज्य के बीच कोयला आपूर्ति और बिजली उत्पादन से संबंधित मुद्दो पर चर्चा की।
बैठक में राजस्थान में आमजन तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कोयला आपूर्ति करने के लिए कहा है।
पिछले साल भी भरपाई सरचार्ज से
बिल - फ्यूल सरचार्ज - कुल राशि
अप्रैल - 31 पैसे/यूनिट - 562 करोड़
मई - 45 पैसे/यूनिट - 906 करोड़
जून - 52 पैसे/यूनिट - 1008 करोड़
अभी 5-7 दिन का स्टॉक
सीईए व ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश से मिक्सिंग के लिए 6 प्रतिशत आयातित कोयला खरीदना पड़ रहा है। वर्तमान में कोल इंडिया व उत्पादन निगम की खदानों से 18 रैक कोयला आ रहा है। प्लांट में 5 से 7 दिन का कोल स्टॉक है।-आरके शर्मा, सीएमडी, उत्पादन बिजली निगम
पिछले 3 साल में फ्यूल सरचार्ज
जुलाई से सितंबर 2019 - 27 पैसे
जनवरी से मार्च 2020 - 30 पैसे
अप्रैल से जून 2020 - 28 पैसे
अक्टूबर से दिसंबर 2020 - 7 पैसे
जनवरी से मार्च 2021 - 16 पैसे
अप्रैल से जून 2021 - 33 पैसे
जुलाई से सितंबर 2021 - 24 पैसे
अक्टूबर से दिसंबर 2021 - 21 पैसे
जनवरी से मार्च 2022 - 12 पैसे
अप्रैल से जून 2022 - 19 पैसे
जुलाई से सितंबर 2022 - 45 पैसे
अक्टूबर से दिसंबर 2022 - 52 पैसे
0 टिप्पणियाँ