भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
यूपी के मथुरा में बीमार बहन से मिलने गए भरतपुर के परिवार की कार का एक्सीडेंट हो गया। सोमवार सुबह 10.45 बजे आगरा-दिल्ली हाईवे पर कार श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में कार सवार पिता और उसके बेटे-बेटी की समेत ट्रैक्टर में बैठे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 33 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार भरतपुर के उभार गांव के रहने वाले गोवर्धन (68) मथुरा के नोवा में अपनी बीमार बहन चंद्रवती से मिलने कार से जा रहे थे।
गोवर्धन के साथ उनका बेटा रूपेश (45), बेटी मुख्त्यारी (35), रुपेश की पत्नी दीपा (40), गोवर्धन की नातिन भूरी थी। आगरा-दिल्ली हाईवे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे को देख हाईवे से निकलने वाले लोग रुके और वह तुरंत मदद के लिए पहुंचे। राहगीरों ने सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गोवर्धन, रूपेश और मुख्त्यारी की मौत हो गई। दीपा और भूरी घायल है, जिन्हें फरह (मथुरा) के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार मुकेश और गयादीन की भी मौत हो गई। घायल हुए 33 लोगों का प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पोह थाना इलाके के शेरपुर गांव के रहने वाले थे। श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन दर्शन कर वापस लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मथुरा एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह मौके पर पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ