जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

मलमास की पहली एकादशी के दिन राजधानी जयपुर में मेघ जमकर बरसे। अल सुबह 3:30 बजे से शुरू हुई बरसात का दौर 8:30 बजे तक जारी था। शुरुआती दो-तीन घंटों में हुई तेज बरसात में शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। जयपुर शहर की चारदीवारी, सुभाष चौक, जल महल, जवाहर नगर कच्ची बस्ती, टोंक रोड और सीकर रोड सहित कई इलाकों में जलभराव होने से शहर वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीकर रोड और जल महल में तो दुकानों तक पानी घुस गया, कई वाहन पानी में फंस गए वहीं शहर की चारदीवारी इलाके में निचली जगहों पर जलभराव देखा गया। त्रिपोलिया बाजार में अशोक का एक पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। खबर लिखने तक भी रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। आपको बता दें कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश में 29 जुलाई तक बरसात का दौर जारी रखने की बात कही गई थी। जयपुर शहर में भी तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई थी। वैसे देखा जाए तो राजधानी जयपुर में बरसात के सीजन की यह सबसे तेज बरसात साबित हुई।