जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाने में एक व्यापारी को फोन पर धमकी देकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। रुपए नहीं देने पर दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी गई है। इसको लेकर अब पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब धमकी देने वाले नंबर की पड़ताल में जुटी हुई है। थाने में दी रिपोर्ट में अश्विनी पुरोहित ने बताया कि उनके शोरूम के मोबाइल पर विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया।

धमकी दी गई कि 5 लाख रुपए दे देना वरना आग लगा दूंगा। दुकान में गोलियां चलेंगी। इसके बाद स्टाफ ने जब नंबर चेक किया तो पता चला कि 2 दिन पहले भी इसी नंबर से मैसेज आया हुआ है। इसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

इस पूरे मामले को लेकर सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरन ने बताया ज्वेलरी बिजनेसमैन ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उनके पास 2 दिन पहले वॉट्सऐप पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसमें उन्हें 5 लाख देने की मांग की गई। नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी। इस पर आईपीसी 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।