जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई टीम के एलान के बाद आज प्रदेश के 5 जिलों के जिला अध्यक्ष बदल दिए। सीपी जोशी ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ में नए जिला अध्यक्षों का एलान कर दिया है। विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र नए जिला अध्यक्ष लगाए गए हैं।

श्रीगंगानगर में शरणपाल सिंह, हनुमानगढ़ में देवेन्द्र पारीक, भीलवाड़ा में प्रशांत मेवाड़ा, सिरोही में सुरेश कोठारी और चित्तौड़गढ़ में मिठूलाल जाट को जिला अध्यक्ष बनाया गया हैं।

जयपुर सहित बड़े जिलों के भी बदलेंगे जिला अध्यक्ष

करीब 18 दिन पहले सीपी जोशी ने प्रदेश में अपनी नई टीम का एलान किया था। जिसमें सीपी ने 29 पदाधिकारियों को शामिल किया था। तभी से जिला अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही थी। लेकिन आज केवल 5 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किेए गए है। अभी जयपुर सहित बड़े जिलों के जिला अध्यक्ष बदलना सीपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। बीजेपी में संगठन के लिहाज़ से 44 जिले हैं। ऐसे में अभी भी 39 जिलों में से अधिकतर में जिला अध्यक्ष बदले जाने है। जिसमें से कुछ की लिस्ट जल्दी आने की संभावना हैं।