करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने से नाराज आंगनबाड़ी साथिन कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर लंबित मानदेय को दिलाने की मांग की है। इस दौरान अधिकारियों पर लापरवाही और अनदेखी के आरोप लगाए है।
आंगनबाड़ी साथिन कल्लो, जमना, ममता, सीता और अन्य ने बताया की करौली ब्लॉक की साथिन कार्यकर्ताओं ने बताया की उन्हें पिछले पांच महीने से काम का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो कम भुगतान पर काम करती हैं। ऐसे में पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
आर्थिक तंगी के चलते बाजार से सामान लाने और रोजमर्रा के कामों में परेशानी हो रही है। मामले को लेकर वो कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है। साथिन कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से लंबित भुगतान को दिलाने की मांग की है। इस दौरान कृष्णा, कमलेशी, कुसुम, गुड्डी, नीलम, मनीषा, राधा, प्रीतम बाई सहित अन्य मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ