उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सावन के पहले ही साेमवार ने शहर काे सबसे बड़ी खुशी दी। फतहसागर झील के 4 में से दाे गेट 2-2 इंच तक खाेल दिए गए। ऐसा 50 साल में पहली बार है, जब जुलाई में ही इस झील के गेट खाेले गए हैं। हालांकि, 13 फीट की क्षमता वाली यह झील गेट खाेले जाने के समय 5 इंच तक खाली थी, लेकिन इसे भर रही मदार नहर में चल रहे करीब साढ़े 3 फीट के बहाव को देखते और बीते 24 घंटे में छह 6 इंच पानी की आवक के बाद गेट खाेलने पड़े। इससे पहले संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पूजा-अर्चना की और गेट खोले।
पिछले पचास साल में यह झील 28 बार छलकी है। इससे पहले इसके गेट 14 बार अगस्त, 11 बार सितंबर और 3 बार अक्टूबर में खाेले गए। उधर, पिछाेला झील भी फिर लबालब हाे गई है और पानी स्वरूपसागर से ओवरफ्लाे हाेकर उदयसागर में जा रहा है। हालांकि, इसके गेट अभी नहीं खाेले गए हैं। दाे दिन पहले ही इसके गेट बंद किए गए थे। उधर, स्वरूपसागर व फतहसागर से पानी पहुंचने के बाद उदयपुर के गेट दाे दिन बाद फिर से खाेल दिए गए। वहां रात 7:30 बजे गेट खाेले गए।
देवास और मानसी वाकल बांध से भी खुशखबर की तैयारी है। 34 फीट क्षमता वाले देवास का जलस्तर 28 और 581.2 मीटर के मानसी वाकल का लेवल 579.80 मीटर हो चुका है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भी बारिश की संभावना जताई है। दिन और रात के तापमान में भी ज्यादा खास बदलाव संभव नहीं है।
पिछले साल अगस्त में खुले थे फतहसागर के गेट
22 बार ऐसा मौका, जब फतहसागर छलकी नहीं
वर्ष गेट खुले
1973 26 अगस्त
1975 23 अगस्त
1976 3 सितंबर
1977 28 अगस्त
1978 19 अगस्त
1980 10 अगस्त
1983 8 अगस्त
1984 13 अगस्त
1985 14 अक्टूबर
1989 5 सितंबर
1990 1 सितंबर
1992 12 अगस्त
1994 27 अगस्त
1996 25 सितंबर
2005 25 सितंबर
2006 12 अगस्त
2010 9 सितंबर
2011 3 सितंबर
2012 12 सितंबर
2013 14 अक्टूबर
2014 13 सितंबर
2015 13 अगस्त
2016 21 अगस्त
2017 2 अगस्त
2019 2 सितंबर
2020 2 सितंबर
2021 7 अक्टूबर
2022 13 अगस्त
सावन के सोमवार पर रिमझिम, दिन का पारा 30.6, रात से सिर्फ 5.2 डिग्री ज्यादा
शहर में सावन के पहले साेमवार पर दोपहर बाद रिमझिम का दौर बना रहा। इससे मौसम खुशनुमा रहा। दिन का पारा 0.6 डिग्री बढ़कर 30.6, जबकि रात का 0.2 डिग्री गिरकर 25.4 डिग्री दर्ज हुआ। दिन और रात के पारे में महज 5.2 डिग्री का अंतर रह गया। जिले में अब तक 228.69 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से 118.4 प्रतिशत ज्यादा है। 10 जुलाई तक यहां 132.20 मिमी बारिश ही होती है। पिछले साल 164.44 मिमी बारिश थी। जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले में शाम 5 बजे तक वल्लभनगर में सर्वाधिक 44 मिलीमीटर, जबकि बागाेलिया (मावली) में 34, काेटड़ा 10 और उदयसागर में 2 मिमी पानी बरसा है।
मुंबई की दो, दिल्ली की एक फ्लाइट लेट
बारिश और खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी दिखा। सोमवार को एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली फ्लाइट लेट हुई। विस्तारा की मुंबई से आने वाली फ्लाइट भी देरी से उदयपुर पहुंची। यही परेशानी दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के साथ हुई।
0 टिप्पणियाँ