सीकर ब्यूरो रिपोर्ट। 

फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे अलसुबह 4 बजे पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक डकैत मारा गया है। वहीं सर्च अभियान में रास्ते में ब्लड मिलने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि एक डकैत घायल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चुरू जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव से 6-7 डकैत एक सुनार की दुकान से सुनार को बंधक बनाकर लूट की वारदात कर कैंपर गाड़ी से रामगढ़ की तरफ भागे। इस बीच डूंगरगढ़ पुलिस ने रामगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दी। रामगढ़ पुलिस ने जब नाकाबंदी की तो रामगढ़ ढांढण जाने वाली सड़क पर डकैतों और रामगढ़ पुलिस का आमना-सामना हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। मुठभेड़ में एक डकैत मारा गया। वहीं एक घायल हो गए। दूसरे डकैत कैंपर गाड़ी को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में जा घुसे। जिसके लिए सर्च अभियान किया जा रहा है। सूचना के बाद एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार, फतेहपुर डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, रामगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा समेत आसपास के थानों की पुलिस भी रामगढ़ पहुंच गई। पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से लोगों के बारे में जानकारी ले रही है।