जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जैसलमेर को छोड़ सभी जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश आगे
प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। रविवार को जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। अलवर, कोटा, चूरू, गंगानगर, सांगरिया सहित कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा। अलवर जिले में एक दिन में 5 इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक अधिकांश जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में 1 जून से अब तक सामान्य से 77.70 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इस अवधि में यहां 154.11 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन मानसून की सक्रियता के चलते अब तक 273.90 मिमी बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जयपुर में भी अब तक 62.10 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। संभाग की बात करें तो अब तक जोधपुर संभाग में सबसे अधिक बारिश हुई है।
कहां कितनी बारिश (मिमी)
अलवर 130
जयपुर 0.6
पिलानी 7.1
कोटा 46.1
उदयपुर 9.8
चूरू 14.0
गंगानगर 23.4
अंता 25.5
सांगरिया 16.0
करौली 17.0
जयपुर जिले में अब तक 62 फीसदी अधिक बारिश
जयपुर में सामान्य से 62.10% अधिक बारिश हो चुकी। एक जून से 16 जुलाई तक की अवधि में जयपुर में सामान्य बारिश 156.00 मिमी होती है। मानसून की सक्रियता के चलते अब तक जयपुर में 252.92 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 62.10 प्रतिशत अधिक है।
घग्घर में बाढ़ का खतरा बरकरार, 694 लोग सुरक्षित जगह शिफ्ट
घग्घर नदी में पानी की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को घग्घर में पानी की मात्रा बढ़कर 12 हजार 200 क्यूसेक हो गई। ओटू हेड पर भी एक हजार क्यूसेक पानी बढ़ गया।
ओटू से बढ़ रहे पानी से घग्घर बहाव क्षेत्र में अब भी बाढ़ का खतरा बरकरार है।
ओटू हेड से पहले सारदुलगढ़ पर नदी ओवरफ्लो होने के कारण गेज नोट नहीं हो रही। ऐसे में ओटू हेड पर भी पानी और बढ़ने की संभावना है। जल संसाधन विभाग की ओर से घग्घर साइफन पर आ रहे पानी को नाली बेड और सेमनाला में चलाया जा रहा है। रविवार को नाली बेड में पानी की मात्रा बढ़ाकर 4800 क्यूसेक कर दी गई, वहीं सेमनाला में 7300 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। रविवार शाम तक कुल 694 लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए। टिब्बी तहसील में 310, हनुमानगढ़ में 184 और पीलीबंगा तहसील में 200 व्यक्ति सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
0 टिप्पणियाँ