जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा 29 जून को होटल रेडिसन ब्लू में शानदार कार्यक्रम आभार 2022-23 का आयोजन ‌किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के मेंटर डॉ अशोक गुप्ता डीजी डॉ. बलवंत सिंह चिराना एवं विशिष्ट अतिथि पीडीजी एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अजय काला, पीडीजी रमेश अग्रवाल‌ एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रो. नीरज अग्रवाल थे।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं ईश वंदना से किया गया।
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के अध्यक्ष अरुण बगड़िया ने अपने स्वागत भाषण में क्लब द्वारा की गई गतिविधियों का लेखा जोखा रखा तथा हाल‌ ही उदयपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी में क्लब को‌ मिले‌ 40 अवार्ड के लिए मौजूद सदस्यों का आभार जताया। 
मुख्य अतिथि पीडीजी डॉ. अशोक गुप्ता और डीजी डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने अपने उद्बोधन में क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब जयपुर रॉयल अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों और फैलोशिप के लिए डिस्ट्रिक्ट में अपनी अलग पहचान बनाई है जो कि रोटरी के उद्देश्यों के मुताबिक बहुत ही प्रशंसनीय है।‌
क्लब की फर्स्ट लेडी पूनम बगड़िया एवं अरूण बगड़िया ने स्वयं क्लब की विभिन्न एक्टिविटीज में सहयोग के‌ लिए सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शहर‌ के‌ प्रसिद्ध गायक शिराज अली तथा क्लब के सदस्यों ने गीतों और डांस की प्रस्तुतियां दी और स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। 
कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य‌ जे एस चांवला, रतन सिंह अरोड़ा, सीए राकेश गुप्ता, संजय कौशिक, हेमेंद्र शर्मा, पी सी जैन,  हरीश खत्री, संदीप धींगरा, बिष्नु बिरला, रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन के राजेश शर्मा, रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की गायत्री शर्मा, रेखा कौशिक, अनुराधा शर्मा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।‌
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन संजय कौशिक ने किया तथा क्लब के अंत में सचिव डॉ. रोहन‌ गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।