जोधपुर शहर में अपनी तरह का अनूठा पार्क बनने जा रहा है। इस पार्क में सारे वेस्ट प्रोडक्ट और कबाड़ का उपयोग ही किया जाएगा। सुरपुरा बांध के पास बन रहा ये पार्क अब अपने अंतिम चरण में है। यह राजस्थान का पहला वेस्ट टू वंडर पार्क होगा। इसे दिल्ली और चंडीगढ़ के वेस्ट टू वंडर पार्क की तर्ज पर बनाया जा रहा है। पार्क में लगने वाले सभी स्कल्पचर कबाड़ से बनाए जा रहे हैं। जोधपुर के सुरपुरा बांध के पास इस पार्क को आकार दिया जा रहा है। काम अब अंतिम चरण में है। यहां आकर्षक तौर पर स्टैप गार्डन भी बनाया जा रहा है।
10 टन लोहे से 36 आकृतियां
जोधपुर में बनने वाले इस वेस्ट टू वंडर पार्क में 10 टन लोहे का उपयोग किया जा रहा है। इससे 36 अलग-अलग प्रकार की आकृतियां बनाई जाएंगी। हर स्कल्पचर अनूठा होगा। प्रयोग के तौर पर लोहे के कबाड़ से ऊंट का स्कल्पचर बनाया गया है।
नया टूरिज्म स्पॉट होगा
सूरपुरा बांध पिछले 2 साल में नए टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभरा है। इस बांध पर बोटिंग भी शुरू की गई है। यहां कई वाटर स्पोर्ट्स भी शुरू करवाए जा रहे हैं।
अगले महीने तक पूरा होगा काम
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सुरपुरा बांध के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वेस्ट टू वंडर थीम पर बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और प्रोग्रेस देखी। उन्होंने पार्क में बचा हुआ काम अगस्त महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्क के व्यवस्थित संचालन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान जसवंत सिंह कच्छवाह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, जेडीए के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप कच्छवाह, सुबोध माथुर एवं अभिषेक परिहार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ