उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सज्जाद सराड़ी को पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सराड़ी पर विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी सराड़ी से पिस्टल और कारतूस बरामद कर ली। पुलिस इस मामले में आगे पूछताछ करते हुए जांच कर रही है।
सविना थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव के द्वारा जिलेभर में हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एएसपी सिटी मंजीत सिंह और सीओ ईस्ट शिप्रा राजावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी मदद से सवीना थाना क्षेत्र में पिस्टल के साथ घूम रहे हार्डकोर अपराधी सज्जाद सराड़ी को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर सराड़ी के पास से एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने पिस्टल और कारतूस को जब्त किया। आरोपी सराड़ी को पकड़ने में हैड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र दीक्षित और लालूराम गुर्जर की अहम भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ