जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 30 जुलाई रविवार को दोपहर 12.15 बजे होगी। इसमें संगठनात्मक मुद्दों व आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि बैठक में संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष पीसीसी विधायक जगदीश जांगिड़, प्रभारी महासचिव पीसीसी फूल सिंह ओला, प्रभारी सचिवगण पीसीसी रामा देवी बावरी, शिव लाल गोदारा, रमेश महेंद्रा, अमनप्रीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में हनुमानगढ़ ज़िले के गत लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी, विधायक / गत विधान सभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशीगण, ज़िला प्रमुख, पार्टी के पंचायत समिति प्रधान, चेयरमैन नगर निकाय, ज़िले के निवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एआईसीसी तथा पीसीसी सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के ज़िलाध्यक्ष, विभिन्न विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ