उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नगर में सुबह पौने 5 बजे से बरसात शुरू हुई जो रिमझिम व तेज मूसलाधार बारिश से रोड पर पानी बहने लगा। नदियों में पानी की आवक हुई। बड़ी नदी के एनिकट की चादर चली। वहीं देवगढ़ के मुख्य पेयजल स्रोत में पानी की आवक हुई। बांध 16.2 फीट भर चुका व चादर चलने में 3 इंच खाली है। हवा के झोंके से पानी छलक रहा है। साढ़े 16 फीट भराव क्षमता है। कुंडेली बांध 18 अगस्त 2019 में ओवरफ्लो हुआ था। चार साल बाद वापस बांध भर रहा है। जिले के सबसे बड़े बांध नंदसमंद में लगातार पानी की आवक होने से रविवार को तीन गेट तीन-तीन फीट तक खोले। नंदसमंद पर लोग घूमने का लुत्फ उठा रहे है। नंदसमंद बांध से खारी फिडर के माध्यम से राजसमंद झील का जल स्तर पर बढ़ रहा है। बांध से लगातार यमुना स्वरूपा बनास नदी में पानी की आवक हो रही है। चिकलवास बांध का नजर बारिश के चलते मनमोहक लगने लगा हैं।
0 टिप्पणियाँ