श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 

नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने कहा कि वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर नगर परिषद गंभीर है। ईश्वर ने चाहा तो अगले एक सप्ताह में शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र के हजारो नागरिको को इस समस्या से निजात मिल जायेगी। यह बात सभापति श्रीमती चांडक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के समक्ष कहीं। इसी कार्य के तहत ईदगाह गड्ढे से लेकर ट्रक यूनियन पुलिया तक डीआई के-7 पाइप लाइन डाली डाली जाएगी। ट्रक यूनियन पुलिया पर पंप हाउस तथा वाटर स्टोरेज टैंक स्थापित करने का कार्य शुरू किया गया है। ईदगाह वाले गड्ढे पर पानी उठाव के लिए 75 हॉर्स पावर की मोटर तथा ट्रक यूनियन पुलिया स्थित पंप हाउस पर 25 हॉर्स पावर की मोटर लगाई जाएगी। इस पंप हाउस से तीन पुली स्थित लिंक चैनल पाइपलाइन से मिलान के लिए 8 इंच व्यास की डीआई के -7 पाइपलाइन डालकर उनका मिलान किया जाएगा।

ईदगाह पुरानी आबादी वाले एसटीपी से नगर विकास न्यास द्वारा बरसाती व गन्दे पानी की निकासी के लिये लगभग 10 वर्ष पूर्व पाईप लाईन डालकर इसके माध्यम से लिंक चैनल में डाला जाना था, लेकिन यह कार्य नगर विकास न्यास द्वारा अधूरा छोड दिया गया। इन पाईपो में मिट्टी भरने की वजह से उसको भी सही तरीके से काम में लेने में दिक्कते आ रही है। आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व भारी वर्षा होने की स्थिति मंे तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय व नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने इस स्थिति से निपटने के लिये लिंक चैनल प्रोजेक्ट के माध्यम से बरसाती पानी व गढ्ढो में जमा गन्दे पानी को लिंक नहर मे डालकर इस समस्या को खत्म करने की दिशा में सार्थक पहल की, लेकिन वहां स्थानीय निवासियों द्वारा गढ्ढे पर कब्जे कर गढ्ढे को और छोटा कर दिया गया। जिससे बरसाती पानी को इक्ट्ठा होने के लिये पर्याप्त जगह नही मिलती। लेकिन वर्तमान में नगर परिषद द्वारा लगभग 2 करोड रूपये के इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जनहित में इस रूके हुये प्रोजेक्ट पर काम करते हुये नगर विकास न्यास द्वारा 10 वर्ष पूर्व बिछाई गई अधूरी पाईन लाईनों का साफ करवाकर व उन पाईपो को जोडकर पम्प के माध्यम से उच्च क्षमता की मोटरे लगाकर लगभग 3 से 4 दिनों में पाईप लाईन के माध्यम से ये पानी लिंक चैनल में छोड दिया जायेगा।