जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
‘राजस्थान के लिए जल्द कुछ खास आ रहा है... अपने फोन को रखें चार्ज... निकलेगा पिटारे से कुछ नया... जल्द कुछ बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है...’ सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया हैंडल से ऐसे मैसेज सप्ताहभर से जारी हो रहे हैं। लोगों के मन में जिज्ञासा है कि सरकार क्या लाने वाली है।
दरअसल, पिटारे से ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ निकलने वाला है। सरकार ने इस कॉन्टेस्ट के जरिए अपनी योजनाओं का प्रचार आम लोगों से कराने की प्लानिंग की है। इस बारे में सीएम का संदेश एक दिन पहले रिकॉर्ड कर लिया है गया है और अब पर्दा शीघ्र हटाया जाएगा।
उठ गया पर्दा : राहत के वीडियो पर मिलेंगे इनाम
सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थी खुद का वीडियो या अन्य लोग महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों का वीडियो अपलोड कर नकद इनाम पा सकेंगे।
सरकार को हैशटैग करते हुए ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट व सरकार की वेबसाइट पर डालने होंगे।
वीडियो में बताना होगा कि कैसे इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उससे कितनी राहत मिली है। सरकार की जूरी विजेताओं का चयन करेगी। इसके लिए डीआईपीआर को जिम्मा सौंपा गया है।
बिना खर्चे के प्रदेश के करोड़ों लोगों को जोड़ने की यह पहल
महंगाई राहत शिविर में सरकार 10 योजनाओं के जरिए लोगों को राहत देने की कवायद कर रही है। अब सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंच बनाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि इससे डेढ़ करोड़ लोग तो सीधे-सीधे जुड़ेंगे।
यानी एक व्यक्ति तक पहुंच बनाने में सरकार का अधिकतम एक रुपया ही खर्च होगा। यह पहल इसलिए की जा रही है क्योंकि सीएम गहलोत खुद कहते आए हैं कि उनकी योजनाओं का प्रचार उस तरह नहीं हो पाता, जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार करती है।
प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए का, 100 सान्त्वना पुरस्कार भी
प्रथम पुरस्कार - 1,00,000 रु. द्वितीय पुरस्कार - 50,000 रु. तृतीय पुरस्कार - 25,000 रु. 100 सान्त्वना पुरस्कार - 1,000 रु.
- वीडियो में बताना होगा कि कैसे योजनाओं से आर्थिक संबल मिला, इस बचत का उपयोग कैसे कर रहे हैं।
- ये पुरस्कार सरकार महीनेभर तक रोजाना वितरित करेगी। इस कॉन्टेस्ट पर अनुमानित 1.5 करोड़ रुपए खर्च आएगा)
0 टिप्पणियाँ