करौली ब्यूरो रिपोर्ट।  

करौली जिले के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर रन फॉर करौली रैली, पौधरोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। करौली के मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम से रवाना हुई रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के समापन पर छात्रों से जिले को लेकर कई तरह के प्रश्न पूछे गए और विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। रन फॉर करौली रैली को एडीएम मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रन फॉर करौली रैली में छात्र पैदल और साइकिल से चलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली के दौरान छात्र एकता एवं सद्भावना के नारे लगाते हुए चल रहे थे। करौली पुलिस लाइन और वन विभाग ऑफिस में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता, एएसपी सुरेश जैफ सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रन फॉर करौली रैली में स्कूली, छात्र स्काउट गाइड रोवर रेंजर और शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम ने कहा की किसी भी शहर, कस्बे या जिले के जागरूक नागरिक अमूल्य धरोहर है। इस तरह के आयोजनों में क्षेत्रवासियों को अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने जिले वासियों से एकता, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और विकास के लिए एकजुट होने का संदेश दिया।