जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

विधानसभा चुनाव के पहले अपने तीन साल पूरे कर चुके थानाधिकारियों के तबादलों की लिस्ट सोमवार को जारी हो कर दी गई है। यह तबादले खुद थानाधिकारियों की प्रार्थना और कुछ के प्रशासनिक स्तर पर किए गए हैं। आईजी ने जयपुर से 69 एसएचओ की लिस्ट जारी की है, जिसमें से 22 को जोधपुर कमिश्नरेट से जयपुर कमिश्नरेट भेजा है। वहीं जोधपुर से 21 और जोधपुर रेंट से एक और जीआरपी रेंज से एक सहित 23 एसएचओ को जयपुर कमिश्नरेट भेजा गया है।

जारी की गई लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जो घूम फिर कर वापस जोधपुर आ जाते हैं। हालाकि अब भी कई नाम बच गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी जयपुर कमिश्नरेट जाने वालों की लिस्ट ही जारी हुई है। कई नाम और हैं जो अभी रह गए हैं। संभवना है कि बचे हुए थानाधिकारियों को दूसरे जिले भेजा जाएगा, जिसमें बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, रातानाड़ा से सत्यप्रकाश और प्रदीप शर्मा हो सकते हैं। वहीं निरीक्षकों के अलावा अभी एसीपी, एडीसीपी सहित अन्य अधिकारियों की लिस्ट आना बाकी है।

जीआरपी और जोधपुर रेंज से कमिश्नरेट आए
डीजी ने जोधपुर रेंट और जीआरपी रेंट से दो थानाधिकारियों को कमिश्नरेट भेजा है, जिनमें राजेंद्र चौधरी और सुरेंद्र सिंह का नाम शामिल है।

जोधपुर से जयपुर कमिश्नरेट जाने वालों के नाम
1 रामकिशन देथा
2 बुधाराम
3 हरीश चंद सोलंकी
4 बंशीलाल साध
5 गोविंद लाल व्यास
7 गोरधन राम
8 राजू राम बामनिया
9 मंजू चौधरी
10 जयकिशन सोनी
11 कैलाश दान
12 अनिल कुमार यादव
13 गौतम डोडासरा
14 मुक्ता पारिक
15 शेषकरण बारहठ
16 भारत रावत
17 जुल्फीकार अली
18 सुभाष चंद्र विश्नोई
19 दिनेश लखावत
20 ईश्वर चंद पारीक
21 सुनील चारण
22 दिलीप कुमार खदाव

जयपुर से जोधपुर कमिश्नरेट भेजे गए थानाधिकारी
1 सोनचंद वर्मा
2 विक्रम सिंह चारण
3 राधारमन गुप्ता
4 जितेंद्र सिंह राठौड
5 सुरेंद्र सिंह
6 शिव नारायण यादव
7 अनिल कुमार जैमिनी
8 बनवारी लाल मीणा
9 भंवर लाल बुनकर
10 मनफूल सिंह
11 शैफाली
12 राकेश कुमार शर्मा
13 देवेंद्र कुमार
14 हरि सिंह दूधवाल
15 सीमा पठान
16 नवरतन धौलिया
17 सत्यपाल यादव
18 दिलीप सिंह
19 अमृता सिंह
20 घनश्याम सिंह
21 धीरेंद्र सिंह शेखावत