श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर में आज शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए जवाहर नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के 210 कार्टून बरामद किए हैं इनके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जवाहर नगर जवाहर नगर थानाधिकारी रमेश आईपीएस ने बताया कि दोपहर को स्टाफ के साथ थाने में मौजूदगी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मीरा चौक के पास एक दुकान पर पहुंचे तो वहां पर दुकान का शटर खुला हुआ मिला तथा दुकान के शटर पर ठेका शराब देसी और अंग्रेजी लिखा हुआ था दुकान पर कार्य कर रहे वीरेंद्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह राजपूत उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर 1 पुरानी आबादी श्री गंगानगर से पूछा तो बताया कि उसके के पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है दुकान में भारी तादाद में मौजूद सर शराब के कार्टूनों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने इसका कोई लाइसेंस या परमिट होना नहीं बताया इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी आबकारी निरीक्षक को अवगत करवाया गया इस पर मांगीलाल बिश्नोई आबकारी निरीक्षक मौके पर आए और उन्होंने बताया कि इस दुकान का किसी भी प्रकार से कोई लाइसेंस या परमिट जारी नहीं किया गया है इस पर आरोपी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा दुकान में मौजूद 210 कार्टून अंग्रेजी शराब व ₹10140 शराब बिक्री के बरामद किए गए ।
0 टिप्पणियाँ